Monday, February 17, 2014

टीचर: बबलू, बताओ हमारे देश की संसद के कितने सदन हैं.....

टीचर: बबलू, बताओ हमारे देश की संसद के कितने सदन हैं?
बबलू: मैडम, एक नहीं दो-दो और वे भी बड़े-बड़े। और ये सदन साल में 200 से ज्यादा दिन खाली पड़े रहते हैं।

टीचर: अच्छा, अब बताओ सदन की कार्यवाही कैसे होती है?
बबलू: मैडम, चार-पांच लोग बीच में बैठी मैडम के पास पहुंच जाते हैं। फिर वे कुछ नारे लगाते हैं। उसके बाद मैडम कहती हैं, 'बैठ जाइए, बैठ जाइए', लेकिन कोई बैठता नहीं। फिर मैडम खड़ी होकर कहती हैं, 'सदन ... बजे तक के लिए स्थगित किया जाता है।'

टीचर: वेरी गुड, तुमने इससे क्या सीखा?
बबलू: जब आप होम वर्क चेक करने के लिए हमें बुलाओगे, तो हम भी कुछ ऐसा ही करेंगे।

No comments:

Post a Comment